Blue Sapphire Ring
₹3,150.00
नीले नीलम की अंगूठी के लाभ:-
- वृष व तुला राशि वाले लोग यदि नीलम धारण करेंगे तो उनके भाग्य के सितारे चमकने लगेंगे।
- जिन लोगों को हर बात एवं काम में जल्दबाजी रहती है एंव जिनमे धैर्य की कमी बनी रहती है, उन्हें नीलम पहनने से धैर्य आता है।
- वो लोग जो डिप्रेशन के शिकार है, उन्हें नीलम अवश्य पहनना चाहिए। नीलम पहनने से वह व्यक्ति तनावमुक्त होकर जीवन व्यतीत करता है।
- नीलम का अत्याधिक प्रभाव स्नायुतन्त्र पर रहता है। यदि आपको इससे सम्बन्धित कोई भी दिक्कत है तो नीलम धारण करने से लाभ मिलेगा।
- जिन मनुष्यों को कमर दर्द, सिर दर्द व कैंसर आदि रोग है तो उन्हें नीलम पहनने से फायदा होता है।
- यदि कोई व्यक्ति लकवा, हड्डियों में दर्द, दॉत रोग एंव दमा रोग से पीडि़त है तो उसे नीलम धारण करने से अत्यन्त लाभ होगा।
- जिन व्यक्तियों को रात में घबराहट होती है एंव भय बना रहता है, उन व्यक्तियों को नीलम पहनने से अवश्य लाभ मिलता है।
नीले नीलम की अंगूठी को कैसे धारण करें:-
यदि कोई नीलम धारण करना चाहता है तो आप 3 से 6 कैरेट के नीलम रत्न को स्वर्ण या पाच धातु की अंगूठी में लगवाये और किसी शुक्ल पक्ष के महीने के प्रथम शनिवार को सूर्य उदय के पश्चात अंगूठी की प्राण प्रतिष्ठा करे। इसके लिए आप अंगूठी को सबसे पहले गंगा जल, दूध, केसर और शहद के घोल में 15 से 20 मिनट तक डाल के रखे, फिर नहाने के पश्चात किसी भी मंदिर में शनि देव के नाम पर 5 अगरबत्ती जलाये, अब उस अंगूठी को घोल से निकाल कर गंगा जल से धो ले, अंगूठी को धोने के पश्चात उसे 11 बार “ॐ शं शानिश्चार्ये नम:“ का जाप करते हुए अगरबत्ती के उपर से घुमाये, उसके बाद अंगूठी को शिव के चरणों में रख दे और प्रार्थना करे हे शनि देव! मैं आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपका प्रतिनिधि रूपी रत्न धारण कर रहा हूँ कृपा करके मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करे! फिर उस अंगूठी को शिव जी के चरणों से स्पर्श करे और मध्यम ऊँगली में धारण करे।
हमसे क्यों खरीदें:
यह नीले नीलम की अंगूठी हमारे प्रसिद्ध पंडित राममेहर शर्मा जी द्वारा विशेष रूप से सक्रिय है। जल्दी लाभ देखने के लिए जल्द ही ख़रीदे।
Reviews
There are no reviews yet.