पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था. इस बार गंगा दशहरा 09 जून को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं. ऐसा मां गंगा की पवित्रता के कारण होता है, ऐसी पौराणिक मान्यता है. इस बार गंगा दशहरा के दिन 4 बेहद खास संयोग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये शुभ संयोग ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण बन रहे हैं.
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक इस बार का गंगा दशहरा कई मायनों में खास है. मां गंगा के अवतरण दिवस यानी गगा दशहरा के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद शुभ रहने वाली है. इस दिन 4 शुभ संयोग बन रहे हैं. दरअसल इस दिन सूर्य देव और बुध ग्रह वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे. जिस कारण बुधादित्य योग बनेगा. साथ ही इस दिन रवि योग का भी शुभ संयोग बनेगा. इसके साथ ही इस दिन हस्त नक्षत्र का भी शुभ संयोग बन रहा है. इसके अलावा व्यतिपात योग का भी निर्माण हो रहा है. हस्त नक्षत्र में मां गंगा का अवतरण हुआ था. ऐसे में गंगा दशहरा के दिन यह योग बनना अत्यंत शुभ माना जा रहा है.
गंगा दशहरा पर दशमी तिथि का खास महत्व है. दशमी तिथि 9 जून को सुबह 8 बजकर 23 मिनट से 10 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इस दौरान गंगा स्नान करना पुण्यदायी माना जाता है. अगर गंगा स्नान करना संभव ना हो तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं.