fbpx
was successfully added to your cart.

Cart

बुधवार उपाय: आज करें ये 7 आसान काम, आर्थिक और शारीरिक कष्ट होंगे दूर

By May 31, 2023 astrologer, Blogs

सिद्ध उपाय जो करेंगे सारे कष्ट दूर

]1. यदि आपको किसी कार्य में सफलता नहीं मिल रही है, अड़चनें आ रही हैं, तो बुधवार के दिन किसी भी गणेश मंदिर में जाकर गणपति बप्पा को लाल फूल, दूर्वा और मोदक अर्पित करें. उनसे कार्य में सफलता की प्रार्थना करें. आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.

2. बिजनेस या करियर में किसी प्रकार की तरक्की या उन्नति नहीं हो रही है, तो आप बुधवार का व्रत रखें और बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें. बुध के प्रबल होते ही आपको करियर में तरक्की मिलेगी.

3. बुधवार के दिन रुपए की बचत करना, शेयर या दलाली से जुड़े काम करने से दौलत में वृद्धि होती है. बुधवार के दिन किसी को भी रुपए उधार न दें.

4. आर्थिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति के लिए बुधवार को मां दुर्गा की पूजा

करें. गाय को हरा चारा खिलाएं और हरी मूंग का दान करें.

5. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बुधवार के दिन गणेश जी या फिर मां दुर्गा के

मंत्रों का जाप करें. इन मंत्रों के जाप के समय सही उच्चारण का ध्यान रखें.

Leave a Reply