fbpx
was successfully added to your cart.

Cart

गृह क्लेश : ऐसे करें दूर!

By January 21, 2022 Blog
Astrology consultation in Delhi

कहते हैं जहां चार बर्तन होते है, वह आवाज होती है पर ये छोटी- मोटी कहा सुनी बढ़ जाये तो कलेश का रूप ले लेती है। Best Astrologer in Delhi कलह हमेशा ख़राब होती है।  क्लेश और तनाव के माहौल में रहने से उम्र भी कम होती है। अक्सर हम अपने आसपास देखते ही की किसी घर में पति पत्नी में क्लेश है , कही बच्चों में , कही भाई- भाई में। ये परिवार वालो के मन और स्वास्थ्य दोनों पर प्रभाव डालती है। कलह से मन खिन्न रहता है, एक नेगेटिव एनर्जी रहती है।

कई बार आपसी तालमेल बेहतर होने के बाद भी घर में अक्सर कलह और क्लेश का माहौल बना रहता है. घर में रोजाना हो रहे इन झगड़ों की वजह से कई बार घर टूट भी जाते हैं. जिस घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े कलह-क्लेश होते हैं वहां पर लक्ष्मी का भी वास नहीं होता. जिन घरों में क्लेश रहता है वह मेहमान भी नहीं आना चाहते है।

गृह कलह के कारण:

गृह कलह के लिए कई कारण हो सकते हैं:

  • घर का वास्तु दोष, ग्रह दोष ,शनि की कुदृष्टि, पितृ दोष
  • घर के सदस्यों का वैचारिक मतभेद होना
  • घर के सदस्यों का आपस में प्रेम न होना
  • शराब , सिगरेट आदि व्यसनों का सेवन करना
  • संस्कारों की कमी होना
  • घर के मुखिया व बड़ों का सम्मान न होना
  • बच्चों के साथ मार पीट होना
  • महिलाओं का अनादर करना

ज्योतिष शास्त्र के कुछ आसान उपायों की मदद से आप फिर से घर में शांति का माहौल जरूर बना सकते हैं:

  • नमक का पोछा लगाने से भी घर में कलह और क्लेश दूर होते है. इसके लिए घर में पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा सा नमक मिला दें और इसी से पूरे घर में पोछा लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है।
  • जिन घरों में हमेशा कलह और क्लेश होता है वहां पर सुख-शांति के लिए महीने में एक बार सत्यनारायण की कथा करवाएं. इससे घर में सुख समृद्धि आएगी।
  • सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में देने से गृह क्लेश नहीं होता तथा घर में शांति का वास रहता है।
  • रविवार के दिन उपले पर कपूर और गुड़ रखकर उस पर थोड़ा घी डाल कर जलाएं। इस उपाय से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होंगी।
  •  मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीप प्रज्ज्वलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं। घर में सकारात्मक ऊर्जा का निवास होगा।
  • घर के सभी छोटे बड़ों की समान रूप से इज्जत करनी चाहिए और उनके द्वारा कही बातों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

इन उपायों के अलावा आप किसी माननीय पंडित से पूछ कर ग्रह दोष , वास्तु दोष  व पितृ दोष  के उपाए भी कर सकते है। पूजा पाठ व हवन आदि से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे गृह क्लेश में भी कमी आती है।

Leave a Reply