कुंडली के चतुर्थ भाव, लग्न भाव, सप्तम भाव, अष्टम भाव या द्वादश भाव में मंगल विराजमान होता है, तो वह मंगल दोष माना जाता है।अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल भारी होता है, तो उन जातकों के ऊपर मंगल दोष रहता है। ज्योतिष के अनुसार अगर मंगल लग्न या फिर अष्टम भाव में विराजमान हों तो यह दोष ज्यादा गंभीर माना गया है।
मंगल दोष होने के प्रभाव
अक्सर यह कहते हुए सुना जाता है कि जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में होता है उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनके सभी काम बिगड़ने लगते हैं. जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उनके खास-तौर पर शादी-ब्याह के कार्यों में बड़ी अड़चनें आती हैं। मंगल दोष व्यक्ति को अधिक गुस्सैल और जिद्दी बनाता है। इसके कारण दांपत्य जीवन में भी परेशानियां आने लगती हैं। अगर पति-पत्नी में से कोई एक मंगली है तो दूसरे को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मंगल दोष होने पर पति-पत्नी में सामंजस्य की कमी, कानूनी पचड़े, कर्ज की समस्या तथा गंभीर चोट लगने की आशंका बनी रहती है। जिन जातकों की कुंडली में मंगल प्रभावी होता है वे जातक जोखिम लेने, उत्साह और जोश से काम करते हैंI
मंगल दोष को दूर करने के लिए उपाय
ज्योतिष शास्त्र में मंगल दोष के लिए विशेष उपायों के बारे में बताया गया हैI मंगल दोष को दूर करने के लिए मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण होता हैI मंगल को लाभकारी बनाने और इसके दोष से बचने के लिए ज्योतिष के कई उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं मंगल दोष को दूर करने के उपायI
- ज्योतिष के अनुसार मांगलिक व्यक्ति की शादी अगर मांगलिक लड़की से है तो उनका दोष दूर हो जाता है।
- भगवान हनुमान जी की निरंतर उपासना करने से भी मंगल दोष दूर होता है। मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करें और व्रत रखें।
- कुंडली में मंगल दोष को दूर करने के लिए लाल या नारंगी रंग का त्रिकोणी झंडा हनुमान मंदिर पर चढ़ाएं।
- तांबे को मंगल दोष के लिए उत्तम धातु माना गया है। कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति कमजोर है तो तांबे के ग्लास में पानी पिए।
- हर मंगलवार को सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए।
- मंगलवार के दिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े का दान करने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
- बंदरों को गुड़ और चने खिलाने से आप मंगल दोष समस्या से छुटकारा पा सकते है।
- लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाए उनकी देखभाल करने से भी मंगल दोष से छुटकारा मिलता है।
- हर मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरणों का सिंदूर लेकर माथे पर उसका टीका लगाने से मंगल दोष दूर हो जाता है।
अधिक जानकारी एवं अपनी कुंडली के अनुसार मंगल दोष के निवारण के लिए हमारे ज्योतिषाचार्य राममेहर शर्मा जी ( Astrologer in Delhi ) से संपर्क कर समाधान प्राप्त करें।